चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, भालू को जंगल की ओर भगाया, देर शाम को चौक में एक साथ बैठी थी महिलाएं–
नंदानगर, 26 सितंबर 2025: ल्वाणी गांव में बृहस्पतिवार को देर शाम अपने घर के आंगन में बैठी चार महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। महिलाओं के चिल्लाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर भगाया। लहूलुहान हुई महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ल्वाणी गांव की पूजा देवी, बीना देवी, तुलसी देवी और सांवली देवी बृहस्पतिवार को देर शाम करीब साढ़े छह बजे बीना देवी के घर के चौक में बैठी थी। इसी दौरान वहां भालू आ धमका। भालू ने महिलाओं पर हमला कर दिया। भालू के हमला करने से महिलाएं चिल्लाने लगी, जिस पर आसपास के लोग भी इकटठा हो गए। लोगों ने पत्थर और डंडे से भालू को भगा दिया, लेकिन महिलाएं बूरी तरह से घायल हो गई।
ग्राम प्रधान गजेंद्र सिंह और त्रिलोक सिंह ने वन विभाग से क्षेत्र में वन कर्मियों की लंबी दूरी की गश्त करवाने और भालू को खदेड़ने की मांग उठाई।