घोषणा: 25 नवंबर को बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, विजयदशमी पर्व पर घो​षित हुई ति​थि–

by | Oct 2, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ धाम में हुई विशेष पूूजाएं, अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर बंद होंगे धाम के कपाट, पढ़ें पूरी खबर–

बदरीनाथ, 02 अक्टूबर 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष मंगलवार 25 नवंबर को अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर बंद हो जाएंगे। बदरीनाथ धाम परिसर के परिक्रमा स्थल पर हुई सभा में बदरीनाथ के धर्मा​धिकारी और रावल (मुख्य पुजारी) से ति​थि गणना के आधार पर कपाट बंद होने की ति​थि निर्धारित कर सार्वजनिक घोषणा की।

इधर, केदारनाथ मंदिर के कपाट 23 अक्टूबर, ​द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 18 नवंबर को ब्रह्ममुहुर्त में तथा तृतीय केदार तुंगनाथ मंदिर के कपाट 6 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की ति​थिघो​षित होने के बाद मंदिर में विशेष पूजाएं आयोजित हुई।

error: Content is protected !!