विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक, की एक-एक सड़क की समीक्षा, एसडीएम और तहसीलदार को दिए सड़कों की मॉनेटरिंग करने के निर्देश–
गोपेश्वर, 05 अक्टूबर 2025: जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में सड़कों को गड्डा मुक्त करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने हर दिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र की समाप्ति पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने लोनिवि, एनएच सहित अन्य सड़क संबंधी विभागों के साथ बैठक की। डीएम ने गड्ढा मुक्त को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम व तहसीलदार को अपने-अपने क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
डीएम ने थराली और पोखरी लोनिवि के अधिकारियों को मजदूरों की संख्या बढ़ाने को भी कहा। इस अवसर पर एडीएम विवेक प्रकाश, एसडीएम ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, ईई प्रमोद गंगाड़ी, ओंकार पांडे, प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी वर्चुअलीजुड़े रहे।