निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ी, बदरीनाथ धाम में अलाव का सहारा ले रहे स्थानीय लोग–
बदरीनाथ/केदारनाथ, 06 अक्टूबर 2025: सोमवार को गढ़वाल क्षेत्र में मौसम ने करवट ली। बदरीनाथ धाम, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ ही अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। बारिश और बर्फबारी का सिलसिला रात तक भी जारी रहा।
शाम छह बजे से बदरीनाथ में बारिश के साथ ही बर्फबारी भी हुई। जिससे धाम में ठंड बढ़ गई है। धाम में पहुंचे तीर्थयात्रियों ने ठंड के बावजूद भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। कई तीर्थयात्री ठंड से बचने के लिए अपने कमरों में दुबके रहे।

ठंड को देखते हुए बदरीनाथ के व्यापारियों ने अलाव का सहारा लिया। इधर, केदारनाथ में भी दोपहर बाद बर्फबारी हुई। जिससे चारों ओर से बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। तीर्थयात्रियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। चमोली जनपद की ऊंचाई वाली चोटियों में भी बर्फबारी होने से ठंड में इजाफा हो गया है।