चमोली। जोशीमठ से सेना का दल त्रिशूल पर्वत की ट्रेकिंग पर गए नौ सेना के पर्वतारोहियों की ढूंढखोज के लिए निकल चुका है। हालांकि क्षेत्र में मौसम खराब होने के चलते सेना को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एवलांच आने से त्रिशूल चोटी की फतह के लिए गए नौ सेना का दल लापता हो गया है। इसकी सूचना मुख्य कमान को मिलने के बाद सेना में हलचल हुई। जोशीमठ में निम की टीम ढूंढखोज के लिए पहुंची, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे मौके पर नहीं जा पाए। जोशीमठ में शुक्रवार को दिनभर रेक्स्यू टीमें हेलीकॉप्टर से पहुंचती रही।