चमोली: नंदा-सुनंदा महिला संगठन ने नंदानगर आपदा पीड़ितों तक पहुंचाई राहत सामग्री–

by | Oct 10, 2025 | चमोली, सामाजिक कार्य | 0 comments

आपदा राहत कोष में जिलाधिकारी के माध्यम से जमा करवाई 114043 की धनराशि, गोष्ठी कर आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आमजन को आगे आने का किया आह्वान–

गोपेश्वर, 10 अक्टूबर 2025: जनपद में सामाजिक कार्यों का निर्वहन करने वाले समृद्ध नंदा-सुनंदा महिला संगठन से जुड़ी महिलाओं ने जिले में आपदा से जूझ रहे नंदानगर क्षेत्र के आपदा प्रभावित धुर्मा, मोख और सेरा गांव के पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। पीड़ितों को कंबल, गद्ददे, गर्म कपड़े और राशन किट वितरित किए गए।

इसके अलावा संगठन की ओर से 114043 की धनराशि का चेक भी जिलाधिकारी के माध्यम से आपदा राहत कोष में जमा किया गया। गोपेश्वर स्थित सर्वोदय केंद्र से राहत सामग्री रवाना करने से पूर्व आयोजित गोष्ठी में संगठन की संरक्षक सुशीला सेमवाल ने कहा कि नंदानगर के गांव आपदा से त्रस्त हैं। इस घड़ी में प्रभावितों को छोटी सी मदद भी किसी वरदान से कम नहीं है। उन्होंने सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताया।

कहा कि हिमालय की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए आपदा संभावित क्षेत्रों की वैज्ञानिक पहचान और मानचित्रण करने के साथ ही ठोस आपदा प्रबंधन रणनीति बनाना आवश्यक है। जिससे आपदा से पूर्व ही लोगों को सचेत कर जन-धन की हानि को काफी हद तक रोका जा सकता है।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए राज्य आंदोलनकारी चंद्रकला बिष्ट ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में जिले का हर व्यक्ति आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि, हमें व्यक्तिगत स्तर पर भी आगे आकर प्रभावित परिवारों की हर संभव मदद करनी चाहिए।

इस मौके पर शांति प्रसाद भट्ट, गीता बिष्ट, लक्ष्मी पंवार, विजया बिष्ट, हिम्मत सिंह पंवार, अजय कुमार, ऊषा फरस्वाण, चंद्रकला खंडूरी, सीपी सट्ट पर्यावरण विकास केंद्र के विनय सेमवाल, विजय गड़िया के साथ ही कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!