गोपेश्वर में आयोजित की गई अंडर 15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता, पढ़ें क्या रही मेजवान चमोली की स्थिति–
गोपेश्वर, 11 अक्टूबर 2025: गोपेश्वर के खेल मैदान में शनिवार को खेले गए राज्य आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में पैनल्टी स्टॉक में कोटद्वार की टीम को हटाकर उधमसिंह नगर की टीम चैंपियन बनी। खेल निदेशालय देहरादून और जिला प्रशासन चमोली के सहयोग से खेल विभाग गोपेश्वर की ओर से राज्य स्तरीय अंडर 15 बालक वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
नौ अक्तूबर से शुरू हुई प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों की टीमों ने प्रतिभाग किया। शनिवार को प्रतियोगिता का फाइनल मैच ऊधमसिंह नगर और पौड़ी के बीच खेला गया। पौड़ी की टीम से 12वें मिनट में यशवर्द्धन और ऊधमसिंह नगर की टीम से कृष्णा ने 40वें मिनट में गोल लिया। निर्धारित समय तक दोनों टीमों का स्कोर 1-1 पर रहा। जिसके बाद पैनल्टी स्टॉक में ऊधमसिंह नगर ने कोटद्वार पौड़ी की टीम को 6-5 से पराजित कर राज्य आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।

इससे पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में ऊधमसिंह नगर ने चंपावत को 1-0 से और द्वितीय सेमीफाइनल मैच में पौड़ी ने चमोली को 5-2 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया।
बेस्ट गोल कीपर में देहरादून के योगेश, बेस्ट डिफेंडर हरिद्वार के अनिल, बेस्ट अटेकरपौड़ी के सूरज, टॉप स्कोरर पौड़ी के कृष्णा, प्लेयर ऑफ द मैच ऊधमसिंह नगर के दिव्यांशु जलाल, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देहरादून के अभिराज रावत , उभरते खिलाड़ी चमोली के अभिराज, बेहतर खेल की ट्राफी जनपद चमोली को प्रदान की गई। मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल व प्रो भगवती प्रसाद देवली ने विजेताओं को ट्राफी प्रदान की।
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सुल्तान नौटियाल, रूपीन यादव, अमित कटारिया, महेश्वर नेगी, मुनीर रशीद, अजीत सिंह, केसी पंत, नवीन कुंवर व जगदीश कुमार रहे। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी धीरेंद्र नाथ द्विवेदी, अशोक रावत, कमल किशोर सिंह, जगमोहन सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, हेम दरमोड़ा, प्रकाश तिवाडी, एनएस नेगी आदि मौजूद रहे।