चमोली: वाहन केे ऊपर अचानक गिरी चट्टान, चालक गंभीर रुप से हुआ घायल, वाहन क्षतिग्रस्त–

by | Oct 13, 2025 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

निजमुला घाटी के लिए सिरदर्द बनीं काली चट्टान, बार-बार बा​धित हो रही सड़क, उपचार की अभी तक कोई व्यवस्था नहीं–

गोपेश्वर, 13 अक्टूबर 2025:चमोली जनपद में ऐसी सड़क जो चटख धूप में भी भूस्खलन से त्रस्त है, वह है निजमुला घाटी के 12 से अ​धिक गांवों को जोड़ने वाली बिरही-निजमुला सड़क है। सोमवार को सड़क के काली चट्टान पर अचानक भूस्खलन होने से एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है।

वाहन का चालक भी घायल हो गया है। गनीमत रही कि वाहन में कोई अन्य सवार नहीं थे। चट्टान से कई पत्थर एकसाथ सड़क पर आ गए, जिससे वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे पहले भी करीब एक सप्ताह तक सड़क मलबा और बोल्डर आने से बा​धित रही। इधर, सड़क के उपचार के लिए अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हो पाया है।

यह सड़कब्रिडकुल के अधीन है। ब्रिडकुल के अ​धिकारियों का कहना है कि चट्टान पर अभी भी मलबा और बोल्डर अटके हुए हैं। पहले इन्हें निकाला जाएगा। इसके बाद चट्टान का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

error: Content is protected !!