मुख्यमंत्री ने कहा, समाज को जोड़ने का माध्यम है सहकारिता, महिला समूहों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक दिए–
श्रीनगर, 13 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि श्रीनगर गढ़वाल में आवास विकास मैदान में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता समाज को जोड़ने और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने का माध्यम है। यह मेला सहकारिता की भावना को और प्रगाढ़ करेगा तथा महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों को एक व्यापक मंच उपलब्ध कराएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सहकारिता भारत की संस्कृति और जीवन पद्धति का प्रतीक है। राज्य में सहकारिता क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने के तहत अभी तक 671 सहकारी समितियों का कंप्यूटरीकरण पूरा हो चुका है। 13 जनपदों की 5511 समितियाें में से 3838 समितियों के अभिलेख राष्ट्रीय सहकारी पोर्टल पर अपलोड कर ऑनलाइन किए जा चुके हैं। गत वर्ष की तुलना में मंडुवा की खरीद में 5.50 रुपये प्रति किलो की वृद्धि के साथ 48.86 प्रति किलो के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है।
नकल माफिया पर अंकुश लगाने नकल विरोधी कानून लागू किया गया है और सौ से अधिक नकल माफिया को जेल भेजा गया है। हाल ही में हरिद्वार में उजागर नकल प्रकरण पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की और युवाओं की अपेक्षा के अनुरुप सीबीआई जांच की संस्तुति के साथ ही परीक्षा को भी निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान उन्होंने महिला समूहों को चार-चार व पांच-पांच लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए। उन्होंने लोगों को स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का आह्वान भी किया। साथ ही गुच्छी मशरुम उत्पादन तकनीक के लिए नवीन पटवाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, मेयर आरती भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत आदि मौजूद रहे।