भेंटवार्ता: राजकीय ​शिक्षक संघ के प्रतिनि​धिमंडल ने मुख्यमंत्री से की भेंट, समाधान मांगा–

by | Oct 16, 2025 | ब्रेकिंग, रूद्रप्रयाग | 0 comments

प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया का किया विरोध, कहा, इसे निरस्त कर शत-प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से भरें पद–

रुद्रप्रयाग, 16 अक्टूबर 2025: राजकीय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल जनपदीय अध्यक्ष आलोक रौथाण व मंत्री शंकर भट्ट के नेतृत्व में बाल विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग के दौरान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, जाखधार में पहुंचे मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को तत्काल निरस्त कर पूर्व की भांति शत-प्रतिशत पदोन्नति के माध्यम से पद भरने की मांग की।

संघ ने मुख्यमंत्री से शिक्षकों की एलटी से प्रवक्ता और प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति एवं स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र बहाल करने के साथ ही 34 सूत्रीय मांगों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि शिक्षकों की समस्याएं उनके संज्ञान में हैं और शासन स्तर पर समाधान हेतु कार्रवाई की जा रही है।

संघ ने मुख्यमंत्री द्वारा बेरोजगार आंदोलन का संज्ञान लेने और एलटी चयनित शिक्षकों की नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्णय की सराहना की। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री पर पूर्ण भरोसा जताते हुए कहा कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर दो माह से आंदोलनरत हैं, अतः इन पर शीघ्र निर्णय लिया जाए। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि सभी मांगों पर प्राथमिकता से विचार किया जाएगा।

इसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज, गुप्तकाशी शाखा के शिक्षकों से भेंट कर उनके लंबित प्रकरणों को हल करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शिक्षकों ने संघ के पदाधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष शीशपाल पंवार, पूर्व संरक्षक हर्षवर्धन रावत, ब्लॉक मंत्री दिलवर कोटवाल, जिला उपाध्यक्ष (महिला) कुसुम भट्ट, मनीष मैठानी, प्रधानाचार्य सुबोध सेमवाल, मंडलीय कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन कंडारी, रविंद्र पंवार, दर्शन पंवार, अश्वनी बगवाड़ी, बीरेंद्र जेडूडी, प्रकाश मेहता, प्रदीप बगवाड़ी सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे।

error: Content is protected !!