सांकेतिक फोटो-
ल्वींठी बुग्याल में ढाबे में रात बिताई, लोगों से मिली, प्राकृतिक सुंदरता का लुत्फ भी उठा रही सारा अली खान–
गोपेश्वर, 16 अक्टूबर 2025: फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान अपनी धार्मिक यात्रा पर चतुर्थ केदार रुद्रनाथ पहुंची। बुधवार को सारा ने ल्वींठी बुग्याल में रात्रि विश्राम किया। सारा अली खान हेलिकॉप्टर से गोपेश्वर पहुंची और यहां से कार से जीएसआर होमस्टे गंगोलगांव पहुंची। यहां से पैदल यात्रा शुरू की।
यहां स्थानीय लोगों ने सारा अली खान को पहचान लिया और उससे बातचीत की। बृहस्पतिवार को वह रुद्रनाथ जाएंगी। सारा अली खान 17 अक्टूबर को रुद्रनाथ के कपाट बंद होने के मौके पर यहां आयोजित उत्सव के दौरान भी मौजूद रहेगी। सारा अली खान ने अभिनेता स्वर्गीय सुशांत राजपूत के साथ केदारनाथ फिल्मी शूटिंग की थी। उसके बाद से सारा उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में पहुंचती है।
पंचकेदारों में रुद्रनाथ की यात्रा बेहद कठिन मानी जाती है। अभिनेत्री सारा अली खान रुद्रनाथ की यात्रा पर पहुंची हैं। वह यहां के लोक जीवन के साथ ही प्राकृतिक सुंदरता पर मोहित हो गई।