चमोली: मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर वाहन सड़क पर पलटा, बड़ी दुर्घटना टली–

by | Oct 25, 2025 | चमोली, दुर्घटना | 0 comments

चालक को आई हल्की चोटें, थाना पुलिस ने की मरहम पट्टी, गोपेश्वर के सामने चट्टान पर पलटा वाहन–

गोपेश्वर। चमोली-मंडल-ऊखीमठ हाईवे पर शनिवार को सुबह करीब पांंच बजे गंगोलगांव और गोपेश्वर के बीच एक मैक्स वाहन सड़क पर ही पलट गया। वाहन में चालक के अलावा कोई सवारी नहीं थी। चालक को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि वाहन रुद्रप्रयाग जनपद के चोपता का है।

और चालक ​तीर्थयात्रियों के बदरीनाथ छोड़कर वापस जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही गोपेश्वर से थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चोटिल हुए चालक की मरहम पट्टी की गई। इसके बाद क्रेन से वाहन को सीधा किया गया।

बता दें कि गोपेश्वर के समीप चट्टान पर सड़क धंसी है और संकरी है। जिससे वाहनों को आवाजाही में दिक्कतें आती हैं।

error: Content is protected !!