पोखरी में भालू और गुलदार का आतंक, ग्रामीण हुए परेशान, वन विभाग बैठा मौन–
पीपलकोटी/पोखरी, 25 अक्टूबर 2025: चमोली जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में भालू की दशहत बनी हुई है। भालू गौशाला को तोड़कर वहां बंधे मवेशियों को मार रहा है। दशोली विकास खंड के निजमुला घाटी के गाड़ी गांव के नैवातोक में इस तरह का मामला सामने आया है। बृहस्पतिवार की रात को भालू ने दो गौशालाएंतोड़कर वहां बंधी एक गाय को अपना निवाला बना दिया।
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से भालू की दहशत बनी हुई है। जिससे लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक रहे हैं। भालू नैवा के विक्रम सिंह और तान सिंह की गौशालाओं की छत को तोड़कर कमरे में घुसा। वहां बंधी पांच गायों में से भालू ने एक गाय को अपना निवाला बना दिया। शुक्रवार को सुबह जब पीड़ित लोग अपनी गौशाला में गए तब घटना का पता चला।
ग्राम प्रधान मंदोधरी देवी, राकेश सिंह, योगंबर सिंह, देवी सिंह, भरत और अंकित ने वन विभाग से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग उठाई है। इधर, पोखरी विकास खंड के गोदी गिंवाला के बीरबल सिंह नेगी ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि गुलदान ने उनकी गाय और भैंस को अपना निवाला बना दिया है। उन्होंने मुआवजा दिए जाने की मांग की है।


