गोपेश्वर, 27 अक्टूबर 2025: उत्तराखंड के सीमावर्ती चमोली जिले में सोमवार को शाम 6:47 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 मापी गई।
भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि भूकंप का केंद्र पीपलकोटी, चमोली था। भूकंप का हल्का झटका होने के कारण अधिकांश लोगों को इसका पता नहीं चल पाया। भूकंप से नुकसान की कोई सूचना नहीं है।


