चमोली: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला​धिकारी से की मुलाकात–

by | Oct 29, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जिला​धिकारी से की जनपद की समस्याओं पर चर्चा, सार्थक रही बातचीत–

गोपेश्वर, 29 अक्टूबर 2025: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिलाधिकारी से भेंट कर विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। नगर क्षेत्रों में पार्किंग, वाहन जाम, सीवरेज की उचित व्यवस्था करवाने सहित विभिन्न मांगें जिलाधिकारी के सम्मुख रखी। इस दौरान जिला​धिकारी से बातचीत सार्थक रही।

इस मौके पर विहिप के संपर्क प्रमुख पवन राठौर, जिलाध्यक्ष राकेश मैठाणी, हरि प्रसाद ममगाईं, तुलसी भट्ट, जिला संयोजक रवि झिंक्वाण, प्रदीप फरस्वाण, पूजा राणा, सुनील डिमरी, विनोद, दीप्ति आदि मौजूद रहे। जिला​धिकारी गौरव कुमार ने सभी समस्याओं पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

error: Content is protected !!