ब्रेकिंग: अ​धिकारी पर अभद्र व्यवहार और आप​त्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाली महिला पीआरडी कर्मी की सेवाएं समाप्त की–

by | Oct 29, 2025 | आरोप, रूद्रप्रयाग | 0 comments

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया, जांच के दिए आदेश, युवा कल्याण अ​धिकारी से भी जवाब तलब–

रुद्रप्रयाग, 29 ​अक्टूबर 2025: एक अ​धिकारी पर अभद्र व्यवहार और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाने वाली महिला पीआरडी कर्मी और वीडियो बनाने में सहयोग करने वाली महिला पीआरडी कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

यह आदेश उसी अधिकारी की ओर से जारी किया गया है जिस अधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगा था। बता दें कि मंगलवार शाम एक महिला पीआरडी कर्मी ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में पहुंचकर विभाग के एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दी थी। महिला कर्मी ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ युवा कल्याण कार्यालय किसी सामान के वितरण से जुड़े कार्य को निपटाने गई थी, इस दौरान जैसे ही उसने अपनी बात रखी, उक्त अधिकारी ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास करते हुए उसके कपड़ेफाड़ दिए।

इस दौरान अधिकारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। इधर, आरोपी अ​धिकारी ने भी महिला पीआरडी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में पुलिस को शिकायत दी थी। बुधवार को प्रशासन की ओर से महिला पीआरडी कर्मी व मामले के दौरान वीडियो बनाने वाली एक अन्य महिला पीआरडी कर्मी की सेवाएं स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया गया है। प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!