राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर में बौद्धिक संपदा पर आयोजित हुई कार्यशाला, वक्ताओं ने दिए टिप्स–
गोपेश्वर, 30 अक्टूबर 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बृहस्पतिवार को एक दिवसीय बौद्धिक संपदा (आईपीआर) विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें बौद्धिक संपदा को लेकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न तरह की जानकारी दी गई।
कॉलेज के सभागार में आईपीआर प्रकोष्ठ की ओर से ””इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी राइट्स, द हिस्ट्री एंड निसेसिटी ऑफ पेटेंट्स”” विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य वक्ता भौतिक विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ. डीसी सती ने ट्रेडमार्क, पेटेंट्स, जीआई टैग्स व कॉपीराइट आदि विषयों की विस्तार से जानकारी दी। डॉ सती ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी प्रोन्नति का आकलन पेटेंट्स के आधार पर किया जा सकता है।

प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल ने छात्रों को आईपीआर के विभिन्न पहलुओं से अवगत होने तथा शोधकार्य में इनके महत्व के प्रति सचेत होने पर जोर दिया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. अमित कुमार जायसवाल ने छात्रों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और मेडिकेशन प्रणाली पर चर्चा की।
संचालन प्रकोष्ठ के नोडल डॉ. विधि ढौडियाल ने किया। इस मौके पर डॉ. श्याम लाल बटियाटा, डॉ. हिमांशु बहुगुणा, डॉ. डीएस नेगी, डॉ. रीना, डॉ. रूपेश कुमार, डॉ. राजेश आदि मौजूद रहे।


