चमोली: आरपार की लड़ाई के मूड़ में चमोली जनपद के सस्ता गल्ल विक्रेता, कार्यबहिष्कार की चेतावनी दी–

by | Nov 3, 2025 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

पोखरी में आंदोलनरत सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को सौंपा मांगों का ज्ञापन–

गोपेश्वर/पोखरी, 02 नवंबर 2025: चमोली जनपद के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन जारी रखने का ​निर्णय लिया है। विक्रेताओं ने अब आरपार की लड़ाई का एलान किया है। कहा कि लाभांस का भुगतान न होने से उन्हें आ​र्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यबहिष्कार कर दिया जाएगा।

अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर जिले के सस्ता गल्ला विक्रेता पिछले लंबे समय से आंदालनरत हैं। रविवार को पोखरी में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने बैठक आयोजित करने के बाद राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट से भेंट की। सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तो नवंबर माह में ही कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया जाएगा।

सांसद महेन्द्र भट्ट ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष भक्तदर्शन बुटोला, सचिव देवी प्रसाद थपलियाल, संरक्षक एमएस बिष्ट, नीरज कंडारी, मीडिया प्रभाग सत्य सिंह नेगी, कुलदीप नेगी, सुखदेव सिंह, ओमप्रकाश नेगी, भीमराज सिंह, महामंत्री रमेश चंद्र डिमरी, युदवीर सिंह, रमेश राणा, रमेश रावत, मनोज भंडारी, देवेंद्र भंडारी, रमेश, प्रदीप नेगी, जीत सिंह, सतपाल रावत के साथ ही कई व्यापारी लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!