सीनियर बालक व बालिका वर्ग की दौड़ में आदित्य व प्रीति रहे प्रथम, खेलकूद प्रतियोगिता का दूसरा दिन–
गोपेश्वर, 04 नवंबर 2025: गोपेश्वर के श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन मंगलवार को छात्र-छात्राओं ने खेलों में पूरे दमखम के साथ प्रतिभाग किया। सीनियर बालक वर्ग की बाधा दौड़ में आदित्य प्रथम, शिवांशु द्वितीय व कृष तृतीय स्थान पर रहे। जबकि बालिका वर्ग में प्रीति प्रथम, प्रज्ञा द्वितीय व आरजू तृतीय रहीं।
कबड्डी प्राइमरी बालक-बालिका वर्ग में भाभा हाउस प्रथम व रामानुज व आर्यभट्ट सदन की टीम द्वितीय रही। जूनियर बालक वर्ग खो-खो में रामानुज हाउस प्रथम व आर्यभट्ट सदन द्वितीय रहा। जूनियर बालिका वर्ग कबड्डी में रामानुज हाउस व आर्यभट्ट सदन क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।
प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य दान सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन किया और उन्हें खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। इस मौके पर शिक्षक केएस राणा, आरपी पुरोहित, विरेंद्र कुमार, एनसी डिमरी, आरएस पुंडीर, किशन गैरोला, सचिन, ममता नेगी के साथ ही कई कर्मचारीगण मौजूद रहे।


