आस्था: कार्तिक पू​र्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी–

by | Nov 5, 2025 | आस्था, चमोली, हरिद्वार | 0 comments

लाखों की संख्या में हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालु, हर की पैड़ी में लगा रहे गंगा में पवित्र डुबकी, बदरीनाथ धाम के तप्तकुंड में देवडोलियों ने भी किया स्नान–

हरिद्वार/बदरीनाथ, 05 नवंबर 2025: कार्तिक पू​र्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार में हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भारी भीाड़ उमड़ने से हरिद्वार में चारों ओर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं ने गंगा में पवित्र डुबकी लगाई। दूर-दूर से लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण यहां स्नान के लिए पहुंचे हैं।

हरिद्वार में श्रद्धालुओं के हुजूम से कहीं पांव रखने की जगह तक नहीं मिली। जहां नजर दौड़ाई वहां श्रद्धालुओं की भीड़ दिखाई दे रही है। ​स्थिति यह है कि हरिद्वार-दिल्ली-रुड़की हाईवे पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं।

इधर, पंच प्रयागों में भी श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। बदरीनाथ धाम में तप्तकुंड में भी स्नान के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ी। बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंची देव डोलियों ने भी कार्तिक पू​र्णिमा पर अलकनंदा में पवित्र स्नान किया। ं

error: Content is protected !!