उपजिलाधिकारी आरके पांडेय ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक, व्यवस्थाएं जुटाने पर हुई चर्चा–
नंदानगर, 05 नवंबर 2025: नंदा राजजात यात्रा की वापसी के दौरान सुतोल गांव में नंदाभक्तों की भारी भीड़ जुट जाती है। इस दौरान बरसात का मौसम रहता है तो रास्ते पथरीले और ठहरने के लिए जगह कम पड़ जाती है।
इन्हीं व्यवस्थाओं को जुटाने के लिए सुतोल गांव में उपजिलाधिकारी आरके पांडेय और नंदानगर के नायब तहसीलदार राकेश देवली की मौजूदगी में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच बैठक हुई। नंदा राजजात की प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारियाें को लेकर इस दौरान चर्चा हुई।
सुतोल क्षेत्र में पार्किंग, स्थाई हेलिपेड, आवासीय व्यवस्था, खाद्यान्न, सड़क से लेकर पैदल रास्तों को चुस्त-दुरुस्त करने पर चर्चा हुई। उपजिलाधिकारी आरके पांडेय ने कहा कि नंदाराज जात को भव्य और एतिहासिक बनाने के लिए व्यवस्थाएं चाक-चौबंध की जाएंगी।
नंदा राजजात यात्रा में शामिल होने वाले लाखों श्रद्धालु शीलासमुद्र से वापसी के दौरान सुतोल गांव में पहुंचते हैं। लिहाजा यहां पार्किंग के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित की जानी हैं। उन्होंने विकास खंड, वन विभाग और सड़कनिर्माणदायी संस्थाओं को समय पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
चमोली जनपद में आगामी नंदा राजजात की तैयारियों को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिलाधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी यात्रा को दिव्य और भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। प्रदेश सरकार का भी यात्रा को भव्य बनाने पर जोर है।


