ग्रामीणों में भालू की दहशत, रात को सो भी नहीं पा रहे ग्रामीण, वन विभाग से की भालू को भगाने की मांग–
चमोली, 12 नवंबर 2025: अब दशोली और नंदानगर विकास खंड के गांवों में भालू की दहशत बनीं हुई है। सकंड और भतंग्याला गांव में भालू ने गौशालाओं को तोड़कर वहां बंधे गाय, बैल और बछिया को मार डाला। प्रभावित परिवारों में मायूसी का माहौल है। भालू की डर से लोग रात को ठीक ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से भालू को जंगल में खदेड़ने, प्रभावित गांवों में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने और प्रभावित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग उठाई है।
नंदानगर ब्लॉक के सकंड गांव में पहली बार भालू आ धमका। भालू ने यहां गोविंद प्रसाद ममगाई और हरीश ममगाई की गौशाला तोड़कर वहां बंधी गाय और बछड़े को मार दिया। नगर पालिका गोपेश्वर के पूर्व नामित सदस्य हरि प्रसाद ममगाईं ने बताया कि सकंड गांव में इस वर्ष पहली बार भालू ने मवेशियों पर हमला किया है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने व गांव में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाने की मांग की है।
दशोलीब्लाॅक के भतंग्याला गांव में दूसरी बार भालू ने मवेशियों पर हमला किया है। इस बार नोला और बरालीतोक में भालू ने मवेशियों को मारा है। नोलातोक और बरालीतोक में भालू ने दो बैल, एक गाय और एक बछड़े को मार डाला। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। भालू ने अबली लाल की गौशाला को तोड़कर वहां बंधे दो बैलों को मार डाला।
गांव के बरालीतोक में सावित्री देवी की एक गाय और एक बछड़े को भी मार दिया। कुछ दिन पहले ही मिमराणीतोक में भालू ने एक बैल को मार दिया था। क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोपाल और ग्राम प्रधान भतंग्याला नवीन सिंह रावत ने वन विभाग से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि लोगों को भालू के आतंक से निजात दिलायी जा सके।


