ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
ऋशिकेश, 13 नवंबर 2025: ढालवालास्थितऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल वार्षिकोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ नौकरी पाना नहीं बल्कि चरित्र और राष्ट्र निर्माण का होना चाहिए। कहा कि बच्चे आधुनिक शिक्षा के साथ संस्कारों का ज्ञान भी अर्जित कर रहे हैं। बच्चों के सपने या मेहनत किसी नकल माफिया की भेंट न चढ़े इसलिए प्रदेश सरकार ने देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भारत अपने गौरवशाली अतीत को साथ लेकर पूरे विश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है।
बच्चे कंप्यूटर कोडिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ संस्कार भी सीख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नई शिक्षा नीति को उत्तराखंड में सबसे पहले लागू किया गया। नई शिक्षा नीति से बच्चों को अपनी रुचि, प्रतिभा के अनुसार आगे बढ़ने की आजादी मिली है। आने वाले समय में शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं रहेगी, बल्किकौशल विकास को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा। हाउस आफ हिमालय ब्रांड की देश, दुनिया में बहुत मांग है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इज-आफ-डूइंग बिजनेस में उत्तराखंड पहले स्थान पर रहा।

सरकार विकल्प रहित संकल्प को आधार मानकर काम कर रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शिक्षा के क्षेत्र में ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के प्रयासों की तारीफ की। विद्यालय सचिव कैप्टन सुमंत डंग ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों में भी आगे बढ़ाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय चैयरमेन मोहन डंग, महापौर शंभू पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, पूजा डंग, महिमा डंग, प्रधानाचार्य विजय राजीव विल्सन, विनय उनियाल, जितेंद्र अग्रवाल, अशोक शर्मा के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।


