अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश–
गोपेश्वर, 17 नवंबर 2025: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुसूचित जाति के लिए संचालित योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाया जाए।
आयोग अध्यक्ष ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विभगीय अधिकारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करें।
इससे पूर्व सभागार में उन्होंने एससी वर्ग के ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर निकाय के अध्यक्ष व सदस्यों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया। सभी से योजनाओं की जानकारी और सुझाव लिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हर विभाग में नोडल अधिकारी तैनात कर योजनाओं की नियमित मॉनेटरिंग की जाए। एससी-एसटी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृत्ति, छात्रावास, कोचिंग, आर्थिक सहायता सहित अन्य योजनाओं का लाभ समय पर सभी तक पहुंचाने के निर्देश दिए। कहा कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ लापरवाही या अन्य शिकायत मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में दर्जाधारी बलवीर घुनियाल, अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य भागीरथी कुंजवाल, विशाल मुखिया, दशोली ब्लॉक प्रमुख विनीता देवी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, नगर पंचायत पोखरी के अध्यक्ष सोहन लाल, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधिशामिल रहे।


