वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने भी चलाया सर्च अभियान, महिला का नहीं मिला कोई सुराग, अंधेरा होने पर रोका सर्च अभियान–
चमोली, 19 नवंबर 2025: चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड के पाव गांव में सुबह जंगल में घास लेने गई महिला रात होने पर भी घर नहीं लौटी है। ग्रामीणों की सूचना मिलने पर केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की टीम भी गांव में पहुंची और ग्रामीणों के साथ टीम ने जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन महिला का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
महिला पर भालू या गुलदार के हमले की आशंका जतायी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अनिल की 42 वर्षीय पत्नी रामेश्वरी देवी बुधवार को सुबह घास लेने के लिए गांव के पास ही जंगल में गई थी। शाम तक भी महिला के घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में तलाश शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल के रास्ते में रामेश्वरी की दरांती, परांदा, रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली हैं।
आशंका जताई जा रही है कि महिला पर भालू या गुलदार ने हमला किया है। अंधेरा होने के कारण वन विभाग की टीम भी ग्रामीणों के साथ लौट आई है। अब बृहस्पतिवार को फिर से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। ग्रामीणों ने भालू की इन दिनों दहशत बनीं हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक रहे हैं।


