आस्था: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया हुई शुरू, गणेश मंदिर के कपाट हुए बंद–

by | Nov 21, 2025 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ धाम में पंच पूजाएं शुरु, 25 नवंबर को बंद हो जाएंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, शीतकाल में देवता संभालेंगे पूजा की जिम्मेदारी–

बदरीनाथ, 21 नवंबर 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रियाएं शुरू हो गई हैं। शुक्रवार से धाम में पंच पूजाएं शुरु हो गई हैं। शुक्रवार को मंदिर परिसर में ​स्थित गणेश मंदिर के कपाट वि​धि-विधान से बंद कर दिए गए हैं।

बदरीनाथ भगवान की अभिषेक पूजा के साथ ही रावल अमरनाथ नंबूदरी ने गणेश भगवान की विशेष पूजाएं की। दिनभर गणेश भगवान के श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बदरीनाथ की संध्या आरती के बाद गणेश भगवान की प्रतिमा को शीतकालीन स्थल पर विराजमान कर दिया गया।

शनिवार को आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया पांच दिनों तक चलती है। बदरीनाथ के धर्मा​धिकारी राधाकृष्ण थपलियाल ने बताया कि शनिवार को विधि-विधान से आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इसके बाद धाम में वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो जाएगा। 24 नवंबर को लक्ष्मी मंदिर में कढ़ाई भोग का आयोजन होगा

और 25 नवंबर को माता लक्ष्मी की प्रतिमा को रावल बदरीनाथ गर्भगृह में ले जाएंगे और बदरीश पंचायत से कुबेर और उद्धव की प्रतिमा को मंदिर से बाहर लाया जाएगा। इसके बाद शीतकाल के लिए बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे।

error: Content is protected !!