बेसहारा भाई-बहिन को मिला सहारा, बच्चों की परवरिश के लिए मिला सहारा, चिल्ड्रेन विलेज बैराड़ी भेजने की तैयारी–
रुद्रप्रयाग, 22 नवंबर 2025: चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग बेसहारा भाई-बहिन का सहारा बन गए। चाइल्ड हेल्पलाइन रुद्रप्रयाग को कुछ दिन पहले सूचना मिली कि सारी-छिनका निवासी दो भाई-बहिन जो बेसहारा बच्चे हैं। इनके माता-पिता दोनों ही मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं। साथ ही उनके भरण-पोषण का कोई अन्य सहारा नहीं है।
सूचना मिलते ही इन बच्चों की मदद हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई एवं बाल कल्याण समिति की पूरी टीम उक्त बच्चों के घर पर गई। जहां बच्चों द्वारा बताया गया कि उनके पिता द्वारा शराब पीकर घर पर हमेशा मारपीट व लड़ाई-झगड़ा किया जाता है, ऐसे में इन बच्चों का भविष्य बर्बादी के कगार पर है। बच्चों की परवरिश के लिए अन्य कोई सहारा भी नहीं है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड हेल्पलाइन, बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति रुद्रप्रयाग द्वारा बच्चों के सुरक्षित भविष्य व बच्चों के सर्वोत्तम हित हेतु चिल्ड्रेन विलेज बौराडी टिहरी गढ़वाल भेजने का निर्णय लिया गया है।


