अजगर को देखने के लिएउमड़े लोग, नजीबाबाद हाईवे पर निकला अजगर, रेस्क्यू में लगे कई लोग, जंगल में छोड़ा–
श्यामपुर, 23 नवंबर 2025: रविवार को दोपहर के वक्त नजीबाबाद हाइवे पर विशालकाय अजगर निकलने से हड़कंपमच गया। वहां अफरा-तफरी मच गई। अजगर को देखने के लिए वहां लोगाें की भीड़उमड़ पड़ी। रेस्क्यू टीम ने अजगर को जेसीबी से रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा।
अजगर लगभग 12‑15 फीट लंबा था, इसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। कई लोगों ने मोबाइल में वीडियो भी बना लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय रेस्क्यू टीम और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
उन्होंने अजगर को सुरक्षित पकड़ने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। यह तरीका अक्सर बड़ेसर्पों को बिना नुकसान के उठाने में काम आता है। करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद अजगर को सफलतापूर्वक उठाकर पास के जंगल में छोड़ दिया गया, जहां वह अपने प्राकृतिक आवास में वापस लौट सका। बड़े अजगरों को देखने की घटनाएं कई जगह सामने आती हैं।


