चमाेली पुलिस सख्त, दोनों वाहनों के चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस भी किए जब्त, दोनों को किया गया गिरफ्तार–
गोपेश्वर, 24 नवंबर 2025: नशे के खिलाफ चमोली पुलिस अभियान चला रही है। नशे में वाहन चलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जा रहा है।
पहाड़ीसड़कों को शराब के नशे में दौड़ का मैदान समझने वाले चालकों को आज कोतवाली ज्योतिर्मठ पुलिस ने जोरदार झटका दिया है। दो अलग-अलग चालकों को वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में पाया गया और ज्योतिर्मठ पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं, उनकी जानलेवा ड्राइविंग में इस्तेमाल किए गए दोनों वाहनों को मौके पर ही सीज कर दिया गया।
ज्योतिर्मठ बाजार में पुलिस की मुस्तैदी का पहला शिकार हुआ स्विफ्ट डिजायर का चालक श्रवण सिंह। जब पुलिस ने वाहन को रोका, तो उसकी सांसों से शराब की तीखी महक आ रही थी। बिना किसी देरी के, पुलिस ने उसे मोटर वेकिल एक्ट की धारा 185, 202 और 207 के तहत दबोचा और वाहन को सीज कर दिया।
कुछ ही देर बाद, पुलिस ने एक टाटा योद्धा पीकप के चालक, सुधीर भंडारी निवासी भगोती, थराली को भी नशे की हालत में पाया। पर्वतीय मार्गों पर व्यावसायिक वाहनों में इस तरह की लापरवाही गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और एमवी एक्ट की धारा 185/202/207 के तहत पिकअप को सीज कर दिया गया।
शराब पीकर वाहन चलाने की यह लापरवाही न सिर्फ चालक, बल्कि निर्दोष जनता के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। यह ताबड़तोड़ कार्रवाई उन सभी चालकों के लिए एक कड़ी चेतावनी है, जो सुरक्षा नियमों को हल्के में लेते हैं।


