चमोली: भालू ने एक सप्ताह के भीतर कौंज-पोथनी गांव में नौ मवेशी मारे–

by | Nov 25, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

चमोली जनपद में चौतरफा मची भालू की दहशत, पोखरी और ज्योतिर्मठ में अधिक सक्रिय हुआ भालू–

गोपेश्वर, 25 नवंबर 2025: चमोली जिले में भालू की दहशत कम नहींं हो रही है। ​स्थिति यह है कि कौंज-पोथनी गांव में भालू एक सप्ताह के भीतर नौ मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण भालू के हमलों से हैरान, परेशान हैं। विकास खंड दशोली, पोखरी और ज्योतिर्मठ के गांवों में भालू की अ​धिक दहशत बनी हुई है।

कौंज-पोथनी गांव की महिला मंगल दल अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया कि गांव में पिछले एक सप्ताह के भीतर भालू नौ मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है। वन विभाग की टीम रात्रि गश्त के लिए सिर्फ सड़क तक ही पहुंच रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों में भय का माहौल है।

पोखरी ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय विनगढ़ के समीप भालू दिखने से ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं में दहशत का माहौल है। गांव की सरिता देवी, शांति देवी, पुष्पा आदि महिलाएं घास लेने के लिए जंगल गईं थीं। उन्हें विद्यालय के समीप एक पेड़ पर भालू दिखा।

भालू को देखकर वे वहां से गांव की ओर भाग गई। प्रावि के शिक्षक गिरीश चंद्र सती ने बताया कि विद्यालय परिसर के इर्द-गिर्द घना जंगल होने के कारण भालू का भय बना हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

error: Content is protected !!