चमोली: विपक्ष ने कहा पुलवामा हमले में फेल रही सरकार, सरकार ने कहा ऑपरेशन सिंदूर भूल गए–

by | Nov 27, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

युवा संसद का आयोजन हुआ, विपक्ष ने कई विषयों पर उठाए सवाल, सरकार ने दिए जवाब–

चमोली, पोखरी, 27 नवंबर 2025: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में बृहस्पतिवार को युवा संसद का आयोजन किया गया। विपक्ष ने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया तो सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी संसद को दी।

राजनीति विज्ञान विभाग की ओर युवा संसद का आयोजन किया गया। वर्षा को लोकसभा अध्यक्ष, अर्चना को प्रधानमंत्री, शिवम को गृहमंत्री व अन्य को दूसरे मंत्रालय दिए गए। नेता प्रतिपक्ष अंजली को बनाया गया। वंदेमातरम गीत के साथ संसद की कार्यवाही शुरू हुई।

शपथ के बाद प्रधानमंत्री ने विकास कार्यों की जानकारी दी। प्रश्नकाल में नेता प्रतिपक्ष ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में खुफिया तंत्र की भूमिका पर सवाल उठाते हुए आतंकी हमले पर सरकार की कार्रवाई जाननी चाही। जवाब में सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने की जानकारी दी। विपक्ष ने शिक्षा की गुणवत्ता, स्वास्थ्य, खेल, सड़क दुर्घटनाओं के मामले उठाए, शून्यकाल में वन्यजीवों के बढ़ते हमले व अन्य विषय उठाए गए।

जवाब में सरकार ने खेलो भारत-खेलो गांव योजना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए उठाए गए कदम सहित शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों की जानकारी संसद को दी।

वन्य जीवों से सुरक्षा के लिए जीआईएस मैपिंग, मानव-वन्यजीव क्षति मूल्यांकन, नाइट विजन कैमरों की स्थापना की प्रस्तावित योजना की जानकारी दी। इस दौरान प्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, डॉ. संजीव कुमार जुयाल, विभागाध्यक्ष डॉ. शाजिया सिद्दीकी, नोडल अधिकारी डॉ. रामानंद उनियाल सहित अन्य प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। युवा संसद में प्रधानमंत्री ने सरकारी उपलब्धियों में सीसीटीवी कैमरों के व्यापक उपयोग, राष्ट्रीय सुरक्षा में आधुनिक तकनीकी अपनाने, वैश्विक मंचों पर भारत की बढ़ती भूमिका, महिला संरक्षण पर सरकार के रुख को प्रमुखता से रखा। विपक्ष पर राष्ट्रीय संकट के समय विदेश भ्रमण करने का भी आरोप लगाया।

error: Content is protected !!