गोपेश्वर थाना परिसर में मंदिर समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मेले के सफल संचालन पर की चर्चा–
गोपेश्वर, 29 नवंबर 2025: आगामी 3 व 4 नवंबर को दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर तीन और चार दिसंबर को माता अनसूया मेला अयोजित किया जा रहा है। मेले के सफल संचालन को लेकर गोपेश्वर थाना पुलिस ने मंडल में मंदिर समिति के पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर नरेश राठौड़ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेले को लेकर हर बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई। मेला क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, भीड़ प्रबंधन और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के साथ पार्किंग की व्यवस्था करने को लेकर विशेष जोर दिया गया।
पुलिस ने सभी करे हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मेला आयोजन के सफल संचालन को लेकर इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।


