चमोली: भालू ने गाय को किया जख्मी, आटा चक्की तोड़ी–

by | Nov 30, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

चमोली जनपद में भालू की चौतरफा दहशत, जोशीमठ और पोखरी में दहशत बढ़ी, शाम होते ही बच्चों के साथ आबादी क्षेत्र में पहुंच रहा भालू–

गोपेश्वर, 30 नवंबर 2025: क्षेत्र में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भालू ने ज्योतिर्मठ विकासखंड के पोखनी गांव में गाय को बुरी तरह घायल कर दिया, जबकि पोखरी क्षेत्र में आटा चक्की को तोड़ डाला।

पोखनी गांव की गीता देवी ने बताया कि वह रात को गांव के अन्य लोगों के साथ ह्यूंण गांव से लौट रही थी। घर पहुंचने पर अपनी गौशाला में मवेशियों की आवाज आ रही थी। वहां जाकर देखा तो भालू ने गौशाला की छत तोड़ रखी थी और अंदर घुसकर गाय को घायल किया हुआ था। शोर मचाकर भालू को भगाया और ग्रामीणों को एकत्रित किया। अंदर जाकर देखा तो भालू ने गाय को बुरी तरह से नोच रखा था। पूर्व ग्राम प्रधान संदीप भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में भालू का आतंक बना हुआ है। लोगों का इधर-उधर जाना मु​श्किल बना हुआ है।

वहीं पोखरी विकासखंड के ग्राम पंचायत पाटी जखमाला के गोदलीतोक में भालू ने दिगंबर सिंह नेगी की आटा चक्की का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुस गया। भालू ने चक्की को तहस-नहस कर दिया। केदानाथ वन्य जीव प्रभाग की नागनाथ रेंज के वनक्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। वन कर्मियों की टीम को गोदली भेजा गया है। सभी से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। अकेले खेत व जंगल अकेलेन जाएं।

error: Content is protected !!