चमोली: देवाल-बेराधार-हाट कल्याणी सड़क पर पड़ा मिला बच्चे का सर, शरीर का कोई पता नहीं–

by | Nov 30, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मिल सकेगी जानकारी, बच्चे की उम्र और मौत के कारणों का भी चलेगा पता–

देवाल, 30 नवंबर 2025: चमोली जनपद के देवाल विकास खंड में देवाल-बेराधार-हाट कल्याणी सड़क पर एक बच्चे का सर मिला है, जबकि शरीर का कोई पता नहीं चल पाया है। यह सर किस बच्चे का है यह भी पता नहीं लग पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को सुबह लोगाें ने सड़क किनारे एक बच्चे का सर पड़ा देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बच्चे के सर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि बच्चे का सर मिला है, शरीर का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना ग्राम प्रहरी के द्वारा देवाल चौकी को दी गई, बच्चे का सिर मिला, बच्चे की उम्र का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकता है।

error: Content is protected !!