चमोली: 20 से 26 दिसंबर तक आयोजित होगा बंड विकास मेला, बंड संगठन के साथ ही जिला प्रशासन ने भी शुरू की तैयारियां– 

by | Dec 3, 2025 | चमोली, प्रशासन | 0 comments

जिला​धिकारी ने दी जिला स्तरीय अ​धिकारियों की बैठक, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश–

गोपेश्वर, 03 दिसंबर 2025: पीपलकोटी में 20 से 26 दिसंबर तक होने वाले बंड विकास मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार ने समीक्षा बैठक की। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग मेले को लेकर अपनी तैयारी समय पर पूरी कर लें। ताकि मेले के संचालन में किसी तरह की समस्या न हो। 

पीपलकोटी में बंड विकास औद्योगिक, पर्यटन एवं किसान मेला इस साल 20 दिसंबर से 26 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले में औद्योगिक, पर्यटन, कृषि से जुड़े स्टॉल भी लगाए जाएंगे। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, मार्च पास्ट के अलावा अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। डीएम ने सभी संबंधित विभागों को मेले में स्टॉल लगाने के निर्देश दिए। मेले के दौरान पार्किंग, पेयजल, सफाई, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, चिकित्सा सुविधा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए सभी तरह की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। 

डीएम ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की औद्योगिक, पर्यटन व कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है, इसलिए सभी विभाग समय पर सभी तैयारी पूरी कर लें। 

बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, सीईओ श्रीकांत पुरोहित, बंड विकास संगठन के

error: Content is protected !!