चमोली: राशन कार्डों की ई-केवाईसी कराएं उपभोक्ता, यह मिलेगा फायदा–

by | Dec 5, 2025 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

पूर्ति विभाग की ओर से किया जा रहा राशन कार्डों की ई-केवाईसी का काम, की जा रही पात्र ​लाभा​र्थियों की पहचान–

गोपेश्वर, 05 दिसंबर 2025: चमोली जनपद में राशन कार्डों की ई-केवाईसी कराई जा रही है। पूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्डों की ई-केवाईसी कराई जा रही है, इसका उद्देश्य पात्र लाभा​​र्थियों की पहचान करना है।

राशन विक्रेता दर्शन सिंह नेगी ने कहा कि जिन लोगों की ओर से अभी तक अपनी ई-केवाईसी नहीं कराई गई है, बाद में राशन कार्ड से नाम कटने पर राशन विक्रेता की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले देहरादून के आदेश और भारत सरकार के दिशा निर्देशों केतहत प्रदेश में राशन कार्ड और यूनिटों की राइट फुल तारगेटिंग के लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया करायी जा रही है। इसी के तहत जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी राशन डीलर, जन सेवा केंद्र या संबंधित पोर्टल के माध्यम से शीघ्र राशन कार्ड व यूनिटों की ई-केवाईसी करवाएं।

ताकि अपात्र लाभार्थियों की पहचान कर उनके राशन कार्ड निरस्त किए जा सकें व पात्र को ही योजनाओं का लाभ मिले। कहा कि ई-केवाईसी नहीं करवाने वाले राशन कार्डों की पात्रता की पुन: जांच की जाएगी। ई-केवाईसी का काम पूरा होने पर सरकारी राशन का वितरण भी पटरी पर आ जाएगा और लोगों को समय पर राशन मिल जाएगा।

error: Content is protected !!