चमोली: चमोली पुलिस ने महिला तस्कर को रंगे हाथों पकड़ा, चरस तस्करी का खेल किया फेल–

by | Dec 7, 2025 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार के सख्त एंटी नार्कोटिक्सलीडर​शिप के तहत लगातार नशा तस्करों पर हो रही जोरदार कार्रवाई–

गोपेश्वर, 07 दिसंबर 2025: चमोली पुलिस ने एक महिला को चरस तस्करी में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार की सख्त एंटी-नार्कोटिक्स लीडरशिप के तहत चमोली पुलिस लगातार नशा तस्करों पर जोरदार कार्रवाई कर रही है। पिछले एक माह के भीतर चरस तस्करी के तीन प्रकरणों में चार तस्करों को जेल भेजकर चमोली पुलिस पहले ही बड़ा संदेश दे चुकी है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए चमोली पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

बीते छह दिसंबर को कोतवाली चमोली पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एक सटीक और तेज़-तर्रार कार्रवाई करते हुए 512.20 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली अनुरोध व्यास के नेतृत्व में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान की गई।

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को एक महिला के संदिग्ध हावभाव नजर आए। संदेह गहराने पर पुलिस टीम ने क्षेत्रपाल पेट्रोल पंप से पहले स्लाइडिंग जोन के पास वाहन को रोका और महिला की तलाशी ली। तलाशी में उक्त महिला कुंवरी देवी पत्नी इन्द्र मोहन, निवासी गौचर चमोली, उम्र 32 वर्ष के बैग से 512.20 ग्राम चरस बरामद हुई। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह चरस किसी व्यक्ति से खरीदी गई थी, जिसे आगे बेचने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने इस पूरे प्लान को ध्वस्त कर दिया।

बरामदगी के आधार पर, अभियुक्ता कुंवरी देवी के विरुद्ध कोतवाली चमोली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एसपी चमोली ने इस सफलता पर टीम की पीठ थपथपाई और स्पष्ट किया कि चमोली में किसी भी कीमत पर नशा कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस टीम

1- अनुरोध व्यास ( प्रभारी निरीक्षक चमोली)

2- उपनिरीक्षक सतेन्द्रबुटोला ( एसओजी प्रभारी)

3- हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह ( कोतवाली चमोली)

4- कांस्टेबल बनबीर ( कोतवाली चमोली)

5- महिला कांस्टेबल अंकिता ( कोतवाली चमोली)

6- कांस्टेबल सलमान ( एसओजी)

7- कांस्टेबल रविकांत (एसओजी)

error: Content is protected !!