चमोली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा से सटे पुलों का किया वर्चुअली उद्घाटन–

by | Dec 7, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

ज्योतिर्मठ के ब्लॉक प्रमुख अनूप नेगी ने मौके पर रिब्बन काटकर और ​शिलापट का किया उदघाटन, पुलों के निर्माण से सीमांत क्षेत्र के ग्रामीणों व सेना की आवाजाही होगी सुगम–

चमोली, 07 दिसंबर 2025: रविवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जनपद के चीन सीमा क्षेत्र नीती घाटी में पांच पुलों (सुराईथोटा पुल, पंगती पुल, गुरकुटी पुल, गमशाली पुल और नीती पुल) का वर्चुअली उद्घाटन किया। जबकि ज्योतिर्मठ के युवा ब्लॉक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने रिब्बन काटकर ​शिलान्यास बोर्ड का उदघाटन किया। इन पुलों के बनने से सेना और अर्द्धसैनिक बलों की चीन सीमा पर आवाजाही काफी सुगम हो जाएगी।

रविवार को रक्षा मंत्री ने देश की 125 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं में उत्तराखंड की सात परियोजनाएं शामिल रहीं, जिसमें पांच पुल चमोली जिले के हैं।

पुलों का मौके पर उद्घाटन करते हुए ब्लाॅक प्रमुख अनूप सिंह नेगी ने कहा कि इन पुलों के बनने से जहां नीती घाटी के ग्रामीणों की आवाजाही सुगम होगी वहीं सेना के भारी वाहन भी आसानी से आवाजाही कर सकेंगे। कार्यक्रम में बीआरओ के अधिकारी, जवान, स्थानीय लोग और पूर्व सैनिक मौजूद रहे। इस दौरान नए पुलों से सेना के वाहनों की आवाजाही भी हुई।

error: Content is protected !!