चमोली: पोखरी के ग्राम पंचायत श्रीगढ़ में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ रोमांचक फाइनल मुकाबला, अंजू क्लब रडुवा ने जीता ​खिताब–

by | Dec 9, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

रवि राणा रहे मेन ऑफ दि मैच, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने किया फाइनल मुकाबले का उद्घाटन–

पोखरी (चमोली), 09 दिसंबर 2025: पिछले कई दिनों से ग्राम पंचायत श्रीगढ़ में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबला अंजू क्लब रडुवा ने जीत लिया। फाइनल मुकाबला रडुवा व स्पोर्ट्स क्लब श्रीगढ़ के बीच खेला गया। फाइनल मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उमड़े रहे।

फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने किया। फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए रडुवा की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में श्रीगढ़ की टीम 86 रन ही बना पायी। रवि राणा मैन ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम को ट्राॅफी व 21 हजार रुपये जबकि उपविजेता काेट्राॅफी व 11 हजार रुपये प्रदान किए गए।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष संदीप बर्त्वाल, पोखरी व्यापार संघ अध्यक्ष प्रदीप पुरोहित, पूर्व प्रधान भानु लाल, ग्राम प्रधान कलसीर दीपक कुमार, महिला मंगलदल अध्यक्ष रजनी देवी, क्रिकेट कमेटी के अध्यक्ष मोहित बर्त्वाल, मदन बर्त्वाल, नरेंद्र सिंह के साथ ही कई खेल प्रेमी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!