अंगद की भूमिका में दिखे 64 साल के बुजुर्ग पान सिंह पंवार, दोनों के जोश ने कड़ाके की ठंड में भी दिलाया गर्मी का एहसास–
पीपलकोटी, 10 दिसंबर 2025: बंड क्षेत्र के सल्लारैतोली गांव में इन दिनों रामलीला की धूम मची है। मंगलवार की रात को नौवें दिन की रामलीला में रावण और अंगद के पात्रों ने समां बांध दिया। दोनों के जोश ने कड़ाके की ठंड में भी दर्शकों को गर्मी का एहसास दिला दिया।
रावण का अभिनय गांव के 85 वर्षीय बुजुर्ग जानकी प्रसाद मिश्रा ने किया, अंगद का अभिनय 64 साल के पान सिंह पंवार ने किया। दोनों ने अपने अभिनय से दर्शकों में जोश भर दिया। उनकी बुलंद आवाज ने रामलीला मंचन को आकर्षक बना दिया। रामलीला में नवम दिन मेघनाथ के ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाता है। सुषैन वैद्य के सुझाव पर हनुमान संजीवनी बूटी लेने के लिए द्रोणागिरी पर्वत पर आते हैं।
इससे पूर्व अंगद-रावण संवाद का मंचन हुआ। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दिनेश राणा, संरक्षक हरेंद्र पंवार, सुरेंद्र सिंह नेगी, पान सिंह पंवार, नरेंद्र खाती, गंगा सिंह सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे। रामलीला मंचन को देखने के लिए दर्शक देर रात तक बैठे रहे। इस रामलीला की खास बात यह है कि राम का अभिनय सबसे कम उम्र 13 साल की सुहानी मिश्रा निभा रही है, जबकि 16 वर्ष की मुस्कान मिश्रा लक्ष्मण का अभिनय कर रही है। सीता का अभिनयस्नेहा पंवार निभा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों के उत्साह को देख दर्शक भी गदगद हैं।


