चमोली: चमोली ने जीता बालक-बालिका वर्ग में राज्य स्तरीय वॉलीबाल का उद्घाटन मैच–

by | Dec 10, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर 14 बालक-बालिका आयु वर्ग की वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई शुरू–

गोपेश्वर, 10 दिसंबर 2025: स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में बुधवार से अंडर 14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का विद्यालयीय राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन प्रतियोगिता के दोनों उद्घाटन मैच चमोली की टीम की झोली में गए। टीमों ने मैच को अंतिम दौर तक रोमांचक बनाए रखा।

गोपेश्वर खेल मैदान में आयोजित हो रही प्रतियोगिता के बालक वर्ग में 10 और बालिका वर्ग में छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच बालिका वर्ग में चमोली और नैनीताल के बीच हुआ। जिसमें चमोली ने 2.0 से मैच अपने नाम कर लिया। चमोली ने नैनीताल को सीधे सेटों में हराया। वहीं बालक वर्ग का उद्घाटन मैच चमोली और नैनीताल के बीच हुआ।

जिसमें चमोली विजयी रहा। उसके बाद बालक वर्ग में ही हरिद्वार ने पौड़ी को सीधे सेटों में हराकर मैच अपने नाम किया। जबकि ऊधमसिंह नगर ने हरिद्वार को परास्त किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 12 दिसंबर को खेला जाएगा।

इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित और प्रभारी क्रीड़ाधिकारी रश्मि बिष्ट ने किया। इस दौरान राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रकाश चौहान, हेम पुजारी, प्रतियोगिता के संयोजक व जीआईसी गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, सह संयोजक लता झिंक्वाण, सीमा पुंडीर, खेल समन्वयक केसी पंत, गोपाल बिष्ट, कमल चौहान, मनीषा भंडारी, जयदीप झिंक्वाण, पृथ्वी रावत, गिरीश कुमार, सीमा कुंवर, बबीता के साथ ही कई लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!