चमोली: बाइक सवार पर भालुओं के झुंड का हमला, नाखूनों से पैर में हुए घाव–

by | Dec 13, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

चमोली जनपद में भालूओं की दहशत चारों ओर फैली, वन विभाग को जगह-जगह पिंजरा लगाने की मांग उठाई–

नंदानगर, 13 दिसंबर 2025: चमोली जनपद में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। पोखरी और नंदानगर क्षेत्र में इसकी दहशत ज्यादा बनीं हुई है। शुक्रवार को सुबह नंदानगर के फाली कुंतरी गांव के कमलेश जोशी पर बाइक में चलते वक्त भालू ने हमला कर दिया। बाइक के नीचे गिरने के बाद भालू जंगल की ओर भाग गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह सात बजे फाली कुंतरी गांव से कमलेश जोशी पुत्र कांता प्रसाद जोशी बाइक से नंदानगर बाजार में दुकान खोलने के लिए आ रहा था। साउटनोला के पास अचानक सड़क पर तीन भालू आ गए और पीछे से बाइक सवार युवक पर हमला कर दिया। इससे वह बाइक सहित लड़खड़ाकर नीचे गिर गया। युवक के शोर मचाने और बाइक गिरने की आवाज से भालू भाग गए।

जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। युवक के पैर पर भालू के नाखूनों के गहरे घाव हो गए। वार्ड सदस्य भरत सिंह ने बताया कि हम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नंदानगर लेकर आए। यहां युवक का उपचार चल रहा है। बाद में बदरीनाथ वन प्रभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची और युवक का हालचाल जाना।

क्षेत्र में लोग अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और पिंजरा लगाने की मांग उठाई है।

error: Content is protected !!