राजकीय इंटर कॉलेज डुग्रीमैकोट में महिलाओं ने की विद्यालय के रास्ते की सफाई, झाड़ी काटी–
गोपेश्वर, 14 दिसंबर 2025: चमोली जनपद में भालू की दहशत कम नहीं हो रही है। दशोली विकास खंड के देवर खडोरा गांव में शनिवार रात को एक भालू कीचन में घुस गया। लोगों के शोर मचाने और एकत्रित होने पर भालू भाग गया। क्षेत्र में तीन भालू घूम रहे हैं। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन कर्मी मौके पर पहुंचे। लोगों ने वन कर्मियों को खरी-खरी सुनाई। कहा कि बंदूक लेकर और एक पटाखा जलाकर वन विभाग अपना पल्ला झाड़ रहा है। भालूओं को खदेड़ने की कारगर योजना बनाई जाए। स्थानीय निवासी पपेंद्र सिंह ने बताया कि भालू की डर से महिलाएं चारापत्ती लेने भी नहीं जा पा रही हैं। लोगों में भय का माहौल है।

इधर, राजकीय इंटर कॉलेज डुंगरी-मेकोट में इको क्लब के सहयोग से महिला मंगल दल की महिलाओं ने विद्यालय को जाने वाले पैदल रास्ते पर सफाई अभियान चलाया। क्षेत्र में भालू की दहशत बनीं हुई है। विद्यालय में कौंज खंडरा, बेलीधार, कुजौं मेकोट, स्वींगबिजराकोट और डुंगरी गांव से छात्र-छात्राएं पैदल ही विद्यालय तक पहुंचते हैं। रास्ते में भालू के छिपे होने की डर से महिलाओं ने रास्ते से झाड़ियों का कटान किया।

प्रधानाचार्य विनीत कुमार वर्मा ने महिलाओं के स्वच्छता अभियान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भालू और गुलदार की दहशत से बच्चों का विद्यालय तक सुरक्षित पहुंचना भी मुश्किल बना हुआ है। उन्होंने छोटे बच्चों के साथ अभिभावकों को भी आने का आह्वान किया। इस मौके पर ममंदल अध्यक्ष अमिता झिंक्वाण, ममता, बीना, अनीता, लक्ष्मी, माहेश्वरी देवी, कुसमा देवी के साथ ही क्षेत्र की कई अन्य महिलाएं मौजूद रहे।


