चमोली: थाना पोखरी के पुलिस कर्मियों को दिया गया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण–

by | Dec 14, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

जवानों को आपदा उपकरणों के साथ ही आपातकालीन परि​स्थिति में प्रभारी राहत व रेस्क्यू करने का दिया प्र​शिक्षण–

पोखरी (चमाेली), 14 दिसंबर 2025: चमोली जनपद में थाना पोखरी के पुलिस कर्मियों को रविवार को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। एसपी सुरजीत पंवार द्वारा थाने के निरीक्षण के दौरान दिए निर्देशों के क्रम में यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

थाना प्रभारी आरएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी जवानों को यह प्रशिक्षण दिया गया। रुकम सिंह ने कैंपटी फाल अकादमी से आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लिया हुआ है। उन्होंने जवानों को आपदा उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी।

त्वरित व सुरक्षित कार्रवाई के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही रॉक क्लाइबिंग व रेपलिंग का भी अभ्यास कराया गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि ऐसे प्रशिक्षणों से आपातकालीन परीस्थिति में प्रभावी राहत व बचाव कार्य किए जा सकते हैं।

error: Content is protected !!