नवंबर महिने में पुलिस को मिली थी मामले में लिखित शिकायत, ट्रेवल एजेंसी के मालिक ने दिया था झांसा, पढ़ें पूरी खबर–
गोपेश्वर, 17 दिसंबर 2025: उपजिलाधिकारी कार्यालय में गाड़ी लगाने का झांसा देकर वाहन सहित गायब हाेने के आरोपी को चमोली पुलिस ने राजस्थान से ढूंढ निकाला। आरोपी को गिरफ्तार कर चमोली लाया गया है। बता दें कि
पांडुकेश्वर निवासी रुपेश पंवार ने ज्योतिर्मठ कोतवाली में बीते 24 नवंबर को शिकायत दर्ज करायी। बताया कि वह ट्रेवल एजेंसी के नाम से वाहन बुकिंग करता है। ऋषिकेश से संचालित एक ट्रेवल एजेंसी के मालिक से उसका संपर्क हुआ। उसने टिहरी एसडीएम कार्यालय में प्रति माह 42 हजार रुपये पर वाहन लगाने का झांसा दिया। विश्वास में आकर अपने भाई के नाम पर पंजीकृत वाहन को लगाने की बात कही। एक साल पहले आरोपी ज्योतिर्मठ आया और वाहन लेकर चला गया। लेकिन न तो वाहन एसडीएम कार्यालय में लगा न ही वापस किया। फोन करने पर नए-नए बहाने बनाते हुए गुमराह कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने पुलिस उपाधीक्षक मदन सिंह के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेंद्र रावत के नेतृत्व में टीम गठित की। सर्विलांस व अन्य जानकारी पर पुलिस टीम पहले मथुरा और फिर वृंदावन गई, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। बाद में पुलिस ने जयपुर राजस्थान से आरोपी प्रवीण सिंह निवासी ग्राम अमसारी थाना देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी झांसा देकर वाहन ले लेता था, खुद बुकिंग पर चलाते हुए कमाई करता था। पकड़े जाने के डर से वाहन को लावारिस छोड़ देता था। ठगी के ऐसे आरोपियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


