चमोली: नीती घाटी के मेहरगांव में मकानों में भड़की आग, चार मकान हुई स्वाह–

by | Dec 18, 2025 | चमोली, ब्रेकिंग | 0 comments

बुधवार रात को लगी आग, आग लगने के कारणों का नहीं चला पता, गांव में भालू की है दहशत, इसी को देखने कुछ लोग पहुंचे थे गांव–

जोशीमठ, 18 दिसंबर 2025: नीती घाटी के मेहरगांव में बुधवार रात को मकानों में आग भड़क गई, देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। इसकी लपटें इतनी ज्यादा थी कि कोई भी इसके नजदीक नहीं जा पाया। सूचना मिलने पर मलारी से आईटीबीपी की टीम भी मौके पर पहुंची। लेकिन आग को काबू नहीं किया जा सका। मकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

जोशीमठ के एसडीएम चंद्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि मकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर जोशीमठ से दमकल का वाहन भी मौके पर भेजा गया। आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में इन दिनों भालू की दहशत बनीं है। भालू दरवाजों को तोड़ रहा है। हो सकता है कुछ लोगों ने भालू को भगाने के लिए गांव में आग जलाई हो और वह विकराल हो गई।

एसडीएम ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी। कहा कि यहां आजकल लोगों ने अपनी मकानों छोड़ी हुई हैं। लोग अपने शीतकालीन प्रवास पर निचले क्षेत्रों में रह रहे हैं। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!