जागरुकता: डांगी गांव में विश्व अल्पसंख्यक अ​धिकार दिवस पर आयोजित हुआ वि​धिकजागरुकता ​शिविर–

by | Dec 18, 2025 | जागरुकता, रूद्रप्रयाग | 0 comments

जिला वि​धिक सेवा प्रा​धिकरण के तहत आयोजित ​शिविर में दी गई ग्रामीणों को वि​भिन्न कानूनी जानकारी–

रुद्रप्रयाग, 18 दिसंबर 2025: उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के कुशल निर्देशन तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, रुद्रप्रयाग के प्रभावी मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पायल सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को ग्राम डांगी (अगस्त्यमुनि) में “विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” के अवसर पर “विधिक जागरूकता शिविर” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

शिविर के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को अल्पसंख्यक समुदायों के संवैधानिक अधिकारों, सरकारी योजनाओं, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, तथा नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग से उपस्थित अधिकारियों द्वारा विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, वहीं तहसील/राजस्व विभाग से आए कर्मचारियों द्वारा भी राजस्व से संबंधित विषयों पर जानकारी देते हुए आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर पैरा विधिक कार्यकर्ताओं द्वारा अल्पसंख्यक अधिकारों, समानता एवं भेदभाव से संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर एक प्रभावशाली “नुक्कड़नाटक” प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित जनसमूह पर सकारात्मक प्रभाव डाला। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरल एवं रोचक शैली में यह संदेश दिया गया कि अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल भावना है तथा प्रत्येक व्यक्ति को न्याय तक समान पहुँच प्राप्त है।

सचिव पायल सिंह ने “विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस” के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह दिवस अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा, सम्मान तथा समान अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की जानकारी होना प्रत्येक नागरिक के लिए आवश्यक है, ताकि कोई भी व्यक्ति अज्ञानता के कारण अपने अधिकारों से वंचित न रह जाए। यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों सहित समाज के सभी कमजोर एवं वंचित वर्गों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है तथा ऐसे जागरूकता शिविरों के माध्यम से न्याय को आमजन तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। शिविर में उपस्थित लोगों की विधिक समस्याओं को सुना गया तथा उनके समाधान हेतु आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया।

error: Content is protected !!