भालू ने छात्र के पैर पर मारे नाखून, साथी छात्र ने साहस दिखाते हुए भालू को भगाया, बच्चे ने दिखाया अपना साहस–
गोपेश्वर, 21 दिसंबर 2025: चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड के कैलब गांव में स्कूल जाते एक छात्र पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। उसके साथ चल रहे अन्य साथी ने शोर मचाकर और पत्थर मारकर भगा दिया। भालू छोटा होने के कारण जंगल की ओर भाग गया। भालू अगर बड़ा होता तो बच्चों के साथ अनहोनी कर सकता था।
जूनियर हाईस्कूल कैलब के शिक्षकमनबर सिंह रावत ने बताया कि ग्राम पंचायत हरिशंकर के कैलब गांव निवासी 12 साल का देवेश जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में कक्षा सातवीं का छात्र है। शनिवार को वह गांव के कक्षा छह में पढ़ने वाले पंकेश के साथ स्कूल जा रहा था। सुबह करीब नौ बजे रास्ते में झाड़ियों से अचानक भालू का बच्चा निकला और देवेश पर झपट पड़ा। भालू ने देवेश के पैर पर नाखून मारने शुरू किए।
साथ में चल रहे पंकेश ने सासि दिखाते हुए भालू पर पत्थर मारे और शोर मचाया। जिससपर भालू जंगल की ओर भाग गया। बालक पर भालू के हमले की सूचना वन विभाग को दी गई, उसके बाद उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में भारी भय बना हुआ है। सबसे बड़ी समस्या बच्चों के स्कूल जाने और आने को लेकर है।
उपवन क्षेत्राधिकारी बीरेंद्र सिंह नेगी ने बतायाकि बालक के पैर पर भालू के हल्के नाखूनों के निशान हैं। प्राथमिक उपचार के बाद वन कर्मियों ने उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाया। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।


