चमोली: गोपेश्वर के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम–

by | Dec 21, 2025 | खेल, चमोली | 0 comments

जिला स्तर के विजेता ​खिलाड़ी लोकसभा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग, ​खिलाड़ियों में उत्साह–

गोपेश्वर, 21 दिसंबर 2025: गोपेश्वर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिनों तक सांसद खेल महोत्सव के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब दमखम दिखाया। अब जिला स्तर के विजेता खिलाड़ी लोक सभा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी के निर्देशन में सांसद खेल महोत्सव आयोजित हो रहा है। इस प्रतियोगिता में ​खिलाड़ी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं।

बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋ​षि प्रसाद सती को पुष्पगुच्छ के साथ सम्मानित करते भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिह बर्त्वाल व आयोजक रघुवीर सिंह बिष्ट-

बीकेटीसी के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल और सांसद खेल महोत्सव के सहसंयोजक अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता के समापन पर अव्वल ​खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के तहत अंडर 16 बालक वर्ग की 400 मी.दौड़ में शिवम भुजवाण प्रथम, नितिन कन्याल द्वितीय व सचिन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 16 बालक वर्ग की 100 मी.दौड़ में आरुष प्रथम, नवीन द्वितीय और शिवम तृतीय स्थान पर रहे। ओपन वर्ग की 400 मी.दौड़ में विक्की रावत प्रथम, कृष्णा सिंह द्वितीय और राहुल तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग की 100 मी.दौड़ में अक्षय, कृष्णा सिंह क्रमश: प्रथम व द्वितीय रहे।

बालिकाओं की अंडर 16 वर्ग की 400 मी.दौड़ में अंजलि, दीक्षा व शिखा, 100 मी.दौड़ में सलोनी, कृतिका व सलोनी गैरोला क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। इसी वर्ग की ओपन 400 मी.दौड़ में जीजीआईसीगौचर की श्रृष्टि ने प्रथम, पीजी कॉलेज गोपेश्वर की श्रृष्टि ने द्वितीय और जीआईसी पोखरी की इस्मिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन वर्ग की 100 मी.दौड़ में जीआईसीकनखुलकर्णप्रयाग की बबली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

निर्णयकों की भूमिका में कमल किशोर सिंह चौहान, केसी पंत, पृथ्वी सिंह रावत, रघुनाथ बुटोला, रश्मि बिष्ट, लता झिंक्वाण, राकेश कुंवर, भरत सिंह चौहान, हेमा नयाल, जगदीश कुमार, रमेश पंखोली, संदीप नेगी, संगीता नेगी, शिवानी रावत, दिव्या सती, तनवीर अहमद आदि रहे।

error: Content is protected !!