पीपलकोटी बंड विकास संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अयोध्या हटवाल ने चमोली जनपद के साथ ही समस्त बंड क्षेत्र की जनता को एक साप्ताहिक बंड मेले की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
बंड मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाएं और स्थानीय उत्पादों के साथ ही गरम कपड़ों की खरीदारी करें। एतिहासिकसेमलडाला मैदान में आयोजित बंड मेले में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक गायक अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे।
बंड विकास संगठन की ओर से प्रत्येक साल हर्षोल्लास और उत्साह के साथ बंड मेले का आयोजन करती आ रही है। इस मेले में विकास, औद्योगिक, सांस्कृतिक, रोजगार सृजन और विकास का अनूठा संगम होता है। आइये बंड मेले की शोभा बढ़ाएं।
सादर
अयोध्या हटवाल, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख, वरिष्ठ पदाधिकारी, बंड विकास संगठन, पीपलकोटी, चमोली


